Saturday, January 25, 2020

मित्रता की आभासी दुनिया

मित्रता की आभासी दुनिया

Posted in: Blog, year2019

Tags:
इस बात को लेकर समाचार बन रहे है कि महिलाएं अपने मोबाइल पर इतनी बिजी रहती है कि वह अन्य किसी भी कार्य पर न तो ध्यान दे पा रही हैं और न ही इन्हें पूरा करने में उनकी दिलचस्पी रहती है ! यहां तक कि वैवाहिक संबंधों के विज्ञापनों में यह तक उल्लेख किया जाने लगा है कि ऐसी युवती की अन्य सब गुणों के साथ – साथ तलाश है जो मोबाइल पर इतना व्यस्त न रहती हो !

No comments:

Post a Comment